कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा), गया

AGRICULTURAL TECHNOLOGY MANAGEMENT AGENCY (ATMA), GAYA

   Update Coming soon..  
Administrative Hierarchy
Shri Nitish Kumar
Shri Nitish Kumar

Hon'ble Chief Minister Bihar

Card image cap
Shri Kumar Sarvjeet

Hon'ble Minister of Agriculture

Card image cap
Shri Thiyagarajan S M

D.M. Gaya Bihar

Card image cap
Shri Sudama Mahto

Assistant PD ATMA, Gaya

About ATMA
आत्मा का निबंधन 31 मार्च 2002
आत्मा शासी परिषद का गठन अगस्त 2002
आत्मा प्रबन्ध समिति का गठन सितम्बर 2002
एस0 आर0ई0पी0 (SREP) का निर्माण जनवरी 2003
आत्मा की गतिविधियों की शुरूआत फरवरी 2003
राष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी परियोजना (NATP) का समापन जून 2005

नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलोजी अंतर्गत सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (Agricultural Technology Management Agency) आत्मा (ATMA) की स्थापना की गई है। कृषि क्षेत्रों में प्रसार के सुदृढीकरण के लिए नये संगठनात्मक स्वरूप तथा कृषकों की कृषि योजना के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु यह संस्थान प्रयत्नशील रहेगा। आत्मा कृषि विकास हेतु विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों में समन्वय तथा एकीकरण स्थापित कराने हेतु प्रयास करेगा जिससे विभिन्न कृषि प्रणाली, कृषक संगठन, तकनीकी कमी एवं संसाधन संरक्षण/प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में विकास के लिये बेहतर प्रसार प्रबंधन किया जा सके।

आत्मा क्या है ?

कषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) ऐसी प्रमुख भागीदारी संस्था है जो जिला स्तर पर कृषि के विकास को स्थायित्व प्रदान करने संबंधी कृषि की गतिविधियों में संलग्न है। यह कृषि प्रसार एवं अनुसंधान की गतिविधियों के एकीकरण के साथ ही सार्वजनिक कृषि प्रौद्योगिकी व्यवस्था प्रबंधन के विकेन्द्रीकरण की दिशा में किया जाने वाला एक सार्थक प्रयास है। यह एक स्वायत्तशासी पंजीकृत संस्था है, जो जिला स्तर पर प्रौद्योगिकी प्रसार के लिए उत्तरदायी है।

आत्मा की आवश्यकता क्यों ?

आत्मा जिले में सभी कृषि प्रौद्योगिकी के प्रसार के लिए जिम्मेवार होगा। यह कृषि विकास से जुड़े सभी विभागों, संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, कृषक संगठनों एवं अभिकरणों के साथ संबंध स्थापित करेगा। जिले में कार्यरत संस्थाये जैसे कृषि विज्ञान केन्द्र, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, उद्यान, पशुपालन, मत्स्यपालन इत्यादि आत्मा के संगठनात्मक सदस्य है। इसमें से प्रत्येक विभाग अपनी विभागीय पहचान बनाये रखेंगे, लेकिन उनके प्रसार एवं अनुसंधान संबंधी गतिविधियों की अनुशंसा आत्मा के शासी परिषद् (Governing Board) द्वारा की जाएगी तथा उनका क्रियान्वयन आत्मा प्रबंध समिति (ATMA Management Committee) के द्वारा होगा।



Activities of atmagaya



alternative
Video Gallery

Atma video gallery for agriculture and research

See Here
alternative
Innovative Farmer

Find the information of innovative farmer of gaya bihar here

See Here
alternative
Publication

Find the Publication of ATMA and its detail is here.

See Here

Collobration of Atma Gaya



About Atma

TMA Gaya was registered as a district level autonomous Society under Society Registration Act 21, 1860.

About Gaya

Gaya derives its name from the mythological demon Gayasur (which literally means Gaya the holy demon).

About Atmagaya

NATP with the financial assistance has been launched to address the constraints of ongoing Extension Projects.